
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
सुश्री शकुंतला साहू जिनकी राजनीतिक सफर जिला पंचायत सदस्य के रूप से शुरुआत किया था जो वर्तमान में विधायक पद पर है कसडोल विधानसभा क्षेत्र से प्रतिनिधित्व कर रही है 2018 से वर्तमान में माननीय डॉक्टर भूपेश बघेल के मंत्रिमंडल में संसदीय सचिव के पद पर कार्य कर रही है इन्हें संसदीय सचिव के पद के साथ कृषि राज्य मंत्री का भी दर्जा दिया गया है सुश्री शकुंतला साहू हमेशा विवाद में घिरी रहती हैं कभी पत्रकारों से विवाद होती रहती है तो कभी आईएएस आईपीएस ऑफीसर ओं से तो कभी तहसीलदारों से तो कभी पब्लिक से। एक महिला आईपीएस अफसर अंकिता शर्मा से काफी लंबी चौड़ी विवाद हुई थी विवाद के दौरान विधायक महोदया ने बोला महिला आईपीएस अफसर को की मैं तुम्हें देख लूंगी तुम्हारा ट्रांसफर करवा दूंगी इस तरह न जाने हर अधिकारी से इनकी विवाद बनी रहती है मगर किसी भी तरह मामला को शांत करा ली जाती है इनकी कार्यशाला दबंग नीति के अंतर्गत कार्य संचालन होता है इनका मूल निवास बलोदा बाजार जिला के कसडोल विधानसभा के ग्राम रसौटाकी रहने वाली है। अब यह विचारणीय प्रश्न है कि इस दबंग महिला विधायक की अभी तक शादी नहीं हुई है जो वर्तमान में महिला विधायक का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। इनका विवादास्पद बयान विवादास्पद वीडियो वायरल होता है क्योंकि इनका कार्यशैली नीति विधि विपरीत रहता है इसलिए इन्हें दबंग महिला विधायक के रूप में जाना जाता है। ऐसी है हमारी दबंग महिला विधायक जो साहू समाज से प्रतिनिधित्व कर रही है।