
रिपोर्टर राकेश कुमार साहू जांजगीर छत्तीसगढ़
12/5/23 को कार्यालय कलेक्टर श्री सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी ने प्राकृतिक आपदा के तहत 3 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 4 के तहत 44 लाख रुपए की दर से 1200000 रुपए की आर्थिक सहायता की अनुदान स्वीकृति की है। जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम कोटरा के श्री देवराज कश्यप के पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता तीजा विराम ग्राम भैसदा के श्री राम कुमार की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पुत्री कुमारी ज्योति ला दे र और तहसील बलौदा की ग्राम पंचायत के पतौरा के श्रीमती संजूबाई का मिट्टी भटकने से मृत्यु होने पर उसके पति श्री राम लाल केवट को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6 4 के तहत प्रत्येक प्रकरण में 44 लॉक रुपए की आर्थिक सहायता की राशि स्वीकृत की गई है।