ओडिशाराज्य

Odisha News ओडिशा डिजिटल मीडिया महासंघ ने पत्रकार के न्याय के लिए उठाई आवाज

रिपोटर पप्पु प्रसाद सिंह सुन्दरगड ओड़िशा

ओडिशा डिजिटल मीडिया महासंघ के अध्यक्ष सत्यजीत महापात्रा के निर्देश पर ओडिशा डिजिटल मीडिया महासंघ के महासचिव कान्हा नायक के नेतृत्व में पंद्रह सदस्यीय टीम ने कटक जिले के नियाली थाने के अधिकारी विजय मलिक से मुलाकात की और पत्रकार पर हुए हमले पर चर्चा की।गौरतलब है कि कटक जिले के टाइम्स उड़िया प्रतिनिधि विनय कुमार महापात्रा को जान से मारने की धमकी दी गई थी और अश्लील भाषा में गाली गलौज की गई थी। लेकिन जब पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया, तो महासंघ ने उन्हें गिरफ्तार ना करने का विरोध किया। निआली पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक और कटक जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा ओडिशा डिजिटल मीडिया महासंघ के सदस्यों से आरोपी को गिरफ्तार करने का वादा करने के बाद संघ के सदस्यो ने आंदोलन को विराम दिया!
ओडिशा सुन्दरगड से पप्पु प्रसाद सिंह की रिपोर्ट

Indian Crime News

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button