West Bengal News मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर में जनसभा अभिषेक की सभा से लेकर कई तोप केंद्र
तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय महासचि
ब्यूरो चीफ रफीकुल इस्लाम मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल
रफीकुल इस्लाम ब्यूरो प्रमुख पश्चिम बंगाल,व अभिषेक बंदोपाध्याय ने शेखपारा में जनसभा से भाजपा और कांग्रेस पर व्यावहारिक रूप से एक साथ हमला बोला। इस दिन शेखपारा के बाजार से सटे मैदान में आयोजित रैली से अभिषेक ने कहा, ‘बीजेपी वायरस है तो वैक्सीन का नाम तृणमूल कांग्रेस है.अभिषेक का आरोप है कि केंद्र ने सौ दिन के काम और आवास योजना का पैसा रोक रखा है. अभिषेक ने मांग वसूलने के लिए दिल्ली अभियान चलाने की भी चेतावनी दी। तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव ने आरोप लगाया कि कांग्रेस, वाम दल राज्य की मांगों को नहीं सुन रहे हैं।
अधीर चौधरी ने रैली से अभिषेक का नाम लेकर भी हमला बोला। अभिषेक ने सवाल उठाया, मुर्शिदाबाद में कितने लोग 100 दिन के काम में लगे हैं, उनका पैसा रोक दिया गया है। मैंने कांग्रेस को एक सौ दिन के काम के बारे में एक पत्र लिखा है? न तो अधीर चौधरी ने और न ही किसी कांग्रेसी नेता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा। अभिषेक ने कहा, ‘सागरादिघी के बाद बीजेपी को नई ऑक्सीजन मिली।’ अभिषेक ने दावा किया कि तृणमूल एकमात्र ऐसी पार्टी है जो भाजपा के खिलाफ लड़ने में पीछे नहीं हटी। इस दिन अभिषेक ने नेता प्रतिपक्ष सुभेंदु अधिकारी पर भी निशाना साधा.