
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
सर्व संगठन पांच मई को मनाएंगे बुद्ध पूर्णिमा सर्व समाज के सभी संगठनों के तत्वावधान में बुद्ध पूर्णिमा 05 मई को प्रातः 11 बजे गुरु रविदास मंदिर, नारनौल में धूमधाम से मनाई जाएगी । इसके बाद प्रशाद वितरण किया जाएगा। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए हरियाणा एससी बीसी महासभा व संघर्ष समिति के महासचिव बिरदी चंद गोठवाल ने बताया कि गृह त्याग के पश्चात सिद्धार्थ सत्य की खोज के लिए सात वर्षों तक वन में भटकते रहे । यहां इन्होंने कठोर तप किया और अन्ततः वैशाख पूर्णिमा के दिन बोद्धगया में बोधिवृक्ष के नीचे बुद्धत्व ज्ञान की प्राप्ति हुई। तभी से इस दिन को बुद्ध पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है। भगवान बुद्ध (सिद्धार्थ) का जन्म भी वैशाख पूर्णिमा के दिन हुआ था। इस अवसर पर सभी उपासकों को अपने साथियों सहित समय पर गुरु रविदास मंदिर में पंहुचने की अपील की है