ब्रेकिंग न्यूज़

एसडीओ राजेश कुमार ने दिए निर्देश — 18 अक्टूबर तक पूरी हो ‘कैटेगरी-सी’ और ‘डी’ की मैपिंग

👉 धनबाद में बीएलओ व सुपरवाइजरों की बैठक, एसडीओ ने दिए स्पष्ट दिशा-निर्देश

👉 स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन 2026 की तैयारी तेज, 18 अक्टूबर तक होगा मैपिंग कार्य पूरा

👉 निर्वाचक निबंधन कार्य में तेजी लाने पर जोर, एसडीओ ने की समीक्षा बैठक

धनबाद, 15 अक्तूबर 2025:

धनबाद विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री राजेश कुमार ने बुधवार को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR)–2026 की तैयारियों को लेकर न्यू टाउन हॉल, धनबाद में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में सभी बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) और BLO सुपरवाइजरों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक के दौरान एसडीओ ने सभी अधिकारियों को “कैटेगरी-सी” एवं “कैटेगरी-डी” की मैपिंग कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) अपने-अपने क्षेत्र में क्लस्टर बनाकर 18 अक्तूबर तक बीएलओ एवं सुपरवाइजरों के साथ कैम्प आयोजित करें और कार्य को अपनी देखरेख में पूर्ण कराएं।

बैठक में एईआरओ श्री राम प्रवेश कुमार, श्रीमती पल्लवी कुमारी, श्री रविन्द्र नाथ ठाकुर सहित सभी बीएलओ और सुपरवाइजर उपस्थित थे।

एसडीओ राजेश कुमार ने कहा कि निर्वाचक नामावली के अद्यतन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, ताकि आगामी चुनावों के लिए सटीक और अद्यतन मतदाता सूची तैयार हो सके।

Dhanbad Jharkhand News @ Bureau Chief Mithilesh pandey

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button