मध्यस्थता केंद्र आंवला द्वारा दो विवादित परिवारों का पुनर्मिलन कराया गया
आंवला बरेली सामाजिक सरोकार से सम्बंधित पुलिस पारिवारिक मध्यस्थता एवं परामर्श केंद्र कोतवाली आंवला, लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ते कदम….आज दिनांक 15.10.2025 को सौहार्द पूर्ण वातावरण में कोतवाली आंवला में आयोजित समझौता केंद्र पर विद्वान सलाहकारों द्वारा दो विवादित परिवारों का पुनर्मिलन कराया गया।इस अवसर पर कोतवाल के.बी.सिंह, अध्यक्ष जय गोविन्द सिंह , सम्मानित सदस्यगण रमाकांत तिवारी, योगेश माहेश्वरी, रामदीन सागर, रजिया सुल्तान, सीमा रजा, शोखी अग्रवाल, शोभना अग्रवाल, महिला मुख्य आरक्षी किरण मणि, आरक्षी दयावती का सराहनीय सहयोग रहा। अबतक 114 परिवाद पंजीकृत हो चुके हैं जिनमें से 74 परिवारों का पुनर्मिलन कराया जा चुका है,शेष विचाराधीन हैं,इस प्रकार सफलता की दर 84.36% रही जो अपने आप में सराहनीय उपलब्धि है। जय गोविन्द सिंह, अध्यक्ष पुलिस पारिवारिक परामर्श केंद्र आंवला।