ब्रेकिंग न्यूज़

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने गांव की गलियों में घूमकर लिया निर्माण और विकास कार्यों का जायजा

कलेक्‍टर श्री तिवारी ने गांव की गलियों में घूमकर लिया निर्माण और विकास कार्यों का जायजा

हर घर जल पहुँचाने की नलजल योजना की प्रगति जानने घरों में भी पहुँचे कलेक्‍टर

सांदीपनि स्‍कूल में स्‍कूल की कक्षाओं में पहुँचकर छात्रों से किया संवाद

कटनी (15 अक्‍टूबर) – कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने बुधवार को रीठी क्षेत्र के गांवों की गलियों में तकरीबन 3 किलोमीटर घूमकर शासकीय योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्‍वयन की स्थिति का निरीक्षण किया और मैदानी हकीकत का जायजा लिया। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने यहां निर्माण एवं विकास कार्यों का भी मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार रीठी संदीप सिंह ठाकुरमहाप्रबंधक जल निगम शिवम सिन्‍हा और सीईओ जनपद पंचायत रीठी आर एन सिंह और सहायक संचालक शिक्षा राजेश अग्रहरीकार्यपालन यंत्री परियोजना क्रियान्‍वयन इकाई एमके पोनीकर सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

सांदीपनि स्‍कूल का निरीक्षण

          कलेक्‍टर श्री तिवारी ने 33 करोड़ 66 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित सांदीपनि विद्यालय के भवन का औचक निरीक्षण किया। यहां उन्‍होंने लॉन विकास एवं विस्‍तार कार्य और पेयजल की व्यवस्‍था सहित कक्षाओं में व्‍हाइट बोर्ड की समुचित व्‍यवस्‍था  शीघ्रातिशीघ्र करने की हिदायत दी। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने ताकीद किया कि इन सभी बुनियादी जरूरतों की बिल्डिंग में पूर्ति के बाद ही भवन का हैंडओवर लिया जायेगा।

कक्षाओं में पहुंचे कलेक्‍टर

कलेक्‍टर श्री तिवारी सांदीपनि विद्यालय के कक्षा 410 व 11 में पहुंचे और छात्रों से उनकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में जानकारी ली। कलेक्‍टर ने कक्षा 4 में बच्‍चों से 6और 9 का पहाड़ा पूछाजिस पर छात्रों ने तत्‍काल सुना दिया। कलेक्‍टर ने छात्रों को वेरी गुड कहा और ग्राम स्‍वास्‍थ्‍य एवं पोषण दिवस और मंगलवार के दिन आयरन की गोली खिलाई जाती है कि नहीं की भी जानकारी ली। उन्‍होंने पूछा कि आज बुधवार को मध्‍यान्‍ह भोजन मिला। जिस पर समाईला सहित सभी छात्रों ने बताया कि उन लोगों ने खाना खा लिया है। कलेक्‍टर ने कक्षा 11 की विज्ञान की कक्षा में छात्रों से पूछा कि पढ़ाई अच्‍छे हो रही है। कितने चैप्‍टर पूरे हो गये जिस पर छात्रों ने बताया कि 6 चैप्‍टर पूरे हो गये। सातवां चैप्‍टर चल रहा है। कलेक्‍टर ने छात्रों से पाइथागोरस थ्‍योरम और अम्‍ल व क्षार में अंतर पूछाजिसे छात्रों ने अच्‍छे ढंग से बताया। कलेक्‍टर ने इसी कक्षा में पूछा कि सबसे खतरनाक एसिड कौन सा होता है। जिस पर शिवानी ने बताया कि एक्‍वारेजिया इस पर कलेक्‍टर ने शिवानी को शाबाशी दी। वहीं कक्षा 10 में पहुंचकर कलेक्‍टर ने ब्लैक बोर्ड में फीस में छूट के लिये अंग्रेजी में लिखे पत्र का छात्रों से ट्रांसलेट कर हिंदी में बताने के लिये कहाजिसे छात्रा साधना पटेल ने बताया।

जल जीवन मिशन के कार्यों का निरीक्षण

          कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जलजीवन मिशन के तहत पवई समूह जलप्रदाय योजना के संचालन और रीठी क्षेत्र में इसके कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए देवगांव एवं उमरिया ग्राम में पहुचंकर मौका मुआयना किया। कलेक्‍टर ने ग्राम देवगांव में पवई   समूह जलप्रदाय योजना की क्लियर वाटर पंपिंग मेन 700 मि.मी. व्‍यास की पाइपलाइन की लेइंग का कार्य देखा और उन्‍होंने पूरी प्रक्रिया के बारे में मौके पर मौजूद महाप्रबंधक शिवम सिन्‍हा से जानकारी ली। कलेक्‍टर ने डिजाइन ड्राइंग का अवलोकन किया और कार्य की प्रगति में तेजी लाने तथा गुणवत्‍तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की हिदायत दिया। कलेक्‍टर ने ग्राम उमरिया में घरेलू नलजल कनेक्‍शन के बारे में भी यहां के गांव के घरों के अंदर पहुंच कर किये गये नलजल कनेक्‍शन का निरीक्षण किया । उमरिया में कोमल तिवारी के घर के आंगन में किये गये विद्युत कनेक्‍शन को भी देखा। कलेक्‍टर ने ग्राम टिहकारी में पहुंचकर  सड़क के किनारे बनाई गई नाली निर्माण कार्य का अवलोकन किया।

कॉलेज के लिये भूमि का निरीक्षण

          कलेक्‍टर श्री तिवारी ने ग्राम पंचायत धनिया में शासकीय महाविद्यालय रीठी के भवन निर्माण हेतु भूमि का अवलोकन किया। यहां पर धनिया में करीब 4 हेक्‍टेयर भूमि शासकीय महाविद्यालय के भवन निर्माण हेतु भूमि आबंटन प्रक्रियाधीन होने की जानकारी तहसीलदार द्वारा कलेक्‍टर को दी गई।

कार्यालयों का निरीक्षण

          कलेक्‍टर श्री तिवारी ने भ्रमण के दौरान तहसील कार्यालयलोक सेवा केन्‍द्र और जनपद पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्‍होंने तहसीलदार को राजस्‍व प्रकरणों के निराकरण में गति लाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने आरसीएमएस पोर्टल का अवलोकन किया और सीएम हेल्‍पलाइन प्रकरणों के निराकरण में भी तेजी लाने के निर्देश दिए।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button