राज्यहरियाणा

Haryana News गांवों में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य अधूरा है, उन्हें वरियता के आधार पर पूरा किया जाए।

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

निदेशक ग्रामीण विकास विभाग हरियाणा डा. जय कृष्ण अभीर ने जिला में अमृत सरोवर के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अमृत सरोवर योजना सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना पर विशेष तौर पर ध्यान देकर कार्य करवाएं जाएं एवं कार्य की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य अधूरा है, उन्हें वरियता के आधार पर पूरा किया जाए। निदेशक डा. जय कृष्ण अभीर ने गांव गोकलपुर में अमृत सरोवर के तहत 2.23 लाख रुपए की लागत से मनरेगा जोहड़ के विकास कार्य का निरीक्षण किया और कार्य कर रहे सभी मजदूरों व ग्रामवासियो से किए जा रहे कार्यों बारे मे विस्तार से बातचीत की। उन्होंने गांव जाडऱा में चल रहे 75 लाख रुपए की लागत से पॉंड अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से बनाए जा रहे अमृत सरोवर का भी निरीक्षण किया। एडीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने निदेशक जय कृष्ण अभीर को जिला में बनाए जा रहे अमृत सरोवर बारे विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर डीडीपीओ एचपी बंसल, अर्जुन लाल, एसडीओ पंचायती राज, एबीपीओ एवं सम्बन्धित सरपंच मौजूद रहे।

 

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button