
रिपोर्टर पवन बजाज हिसार हरियाणा
हिसार मुनीश सलूजा : समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा बरवाला के तत्वावधान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन विशाल योग आश्रम बरवाला के प्रांगण में किया गया जिसमें चिकित्सकों द्वारा लगभग 100 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच करके दवाइयां दी गई। इस शिविर का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदे मातरम के साथ किया गया l इस शिविर में बरवाला के चिकित्सकों में डॉ अनन्त राम, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका द्वारा रोगियों का इलाज किया गया और डॉ शिव कुमार कौशिक बरवाला के द्वारा लेबोरेटरी से संबंधित टेस्ट किए गए| बीपी एवं शुगर जांच के दरमियान कुछ ऐसे मरीजों को पता लगा जो डायबिटिक हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है l शाखा के अध्यक्ष वीरभान मिड्डा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और मानव धर्म ही सबसे बड़ा धर्म है। उक्त विचार समाजसेवी एवं शाखा अध्यक्ष वीरभान मिडडा ने भारत विकास परिषद शाखा द्वारा आयोजित नि:शुल्क मेडिकल जांच शिविर में व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि परिषद द्वारा समय-समय पर समाजसेवा के कार्य करना समाज के लिए प्रेरणादायी है। भारत विकास परिषद के स्वास्थ्य शिविर का मुख्य मकसद लोगों के बीच स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है l महिला प्रमुख कुमारी आशा चुघ ने बताया कि शिविर में मरीजों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां मुफ्त वितरित की गईं और मरीजों की शुगर जांच भी की गई। इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय अवॉर्डी महेंद्र सेतिया, शाखा अध्यक्ष वीरभान मिड्डा, कोषाध्यक्ष हरबन्स उर्फ टीटू वधवा, कुमारी आशा चुघ, सचिव सुबे सिंह शेखावत, प्रेस सचिव अमित कथूरिया, सुदर्शन खुराना,देवराज असीजा,ओमप्रकाश मनचंदा, संजय महता,लीला कृष्ण कथूरिया, सुनीता वधवा,डॉ सूंदर लाल चावला, राजेन्द्र मौर्या, अमित चौपड़ा, संजीव भाटिया, सुनिता मनचंदा, जितेंद्र चानना,कांता कथूरिया, सुदेश चहल पूनियां,अनिता भटिया, हन्नी चुघ, डॉ अमित रहेजा व राज मिड्डा समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे