राज्यहरियाणा

Haryana News संस्कृत अध्यापकों को शीघ्र मिलेगा पदोन्नती का तोहफा  राजकुमार मक्कड़  राज्य सलाहकार समिति के सदस्य संजय शर्मा ने रखा दिव्यांग संस्कृत अध्यापकों का मुद्दा l

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

राज्य के दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ ने कहा है कि हरियाणा के दिव्यांग संस्कृत अध्यापकों को हाई स्कूल मुखिया के पद पर शीघ्र पदोन्नती मिलेगी l इस संदर्भ में दिव्यांग आयोग गम्भीरता से कार्य कर रहा है l रविवार शाम दिव्यांग सलाहकार समिति हरियाणा सरकार के राज्य सदस्य संजय शर्मा से इस विषय में एक लिखित मांग के जबाव में उन्होंने यह बात कही l अपने वक्तव्य में आयुक्त मक्कड़ ने कहा कि सभी दिव्यांग कर्मचारियों को 18 अप्रैल 2017 तक 3 प्रतिशत तथा उसके बाद 4 प्रतिशत सभी विभागों में पदोन्नति दी जा रही हैं और दिव्यांगों को इसका फायदा मिल रहा है।
राज्य सलाहकार बोर्ड के सदस्य ने रखी मांग – इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राज्य सलाहाकार समिति के सदस्य संजय शर्मा ने बताया कि दिव्यांगजन आयोग के निर्देशानुसार निदेशक माध्यमिक शिक्षा हरियाणा द्वारा दिव्यांग कोटे से संस्कृत के हाई स्कूल हैड बनाए जाने के लिए आवेदन मांगे गए थे l इसके लिए राज्य के योग्य दिव्यांग शिक्षकों ने अपनी शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, नो कंप्लेंट नो इंक्वायरी सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन भी कर दिया था l छंटनी के पाश्चात्य कुल 9 योग्य शिक्षकों का नाम आया था l किन्तु अभी तक न तो इस पदोन्नति की सूची जारी हुई है न ही स्टेशन अलॉट हुए हैं l संजय शर्मा ने राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ से इस मामले में दखल देकर दिव्यांगों को शीघ्र उनका हक दिलाने की मांग की l आयुक्त महोदय ने शीघ्र ही निदेशक से बात कर लिस्ट जारी करवाने का आश्वासन दिया है l उल्लेखनीय है कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 1995 के अंतर्गत दिव्यांग कर्मचारियों को अप्रैल 2017 से पहले 3 फीसदी और उसके बाद 4 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था है l

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button