राज्यशिक्षाहरियाणा

Haryana News 11 वर्ग लड़कियों की दौड़ में राधा दौड़ी सबसे तेज, दीपिका रही दूसरे स्थान पर

ढाढोत में आजादी के अमृत महोत्सव पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत में आजादी के अमृत महोत्सव पर खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान देश के वीर शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया तथा बच्चों को देशभक्ति के मार्ग पर चलकर देश की उन्नति में अपना अहम योगदान देने को लेकर प्रेरित किया गया। रेडक्रास सोसाइटी उपमंडल काउंसलर एवं मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार एवं निर्देशक सेकेंडरी शिक्षा विभाग हरियाणा पंचकूला के दिशा निर्देश अनुसार एक दिवसीय विद्यार्थी खेल उत्सव में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस एक दिवसीय खेल का उद्घाटन विद्यालय प्राचार्य अजीत सिंह यादव ने खिलाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने बताया कि समय-समय पर भारत सरकार एवं हरियाणा सरकार इस तरह के खेलों का आयोजन करवाती है। स्कूली बच्चों ने तिरंगे झंडे के साथ खेलों में बड़ी धूमधाम से भाग लिया। प्राचार्य अजीत सिंह ने इस अवसर पर आजादी में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वीरों एवं वीरांगनाओं के योगदान पर भी प्रकाश डाला। ये रहे विजेता खेल संयोजक राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि एकदिवसीय खेलों में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर, 400 मीटर, लंबी कूद, ऊंची कूद, रस्साकशी आदि खेलों में लड़के और लड़कियों ने भाग लिया। अंडर 11 वर्ग लड़कियों की दौड़ में राधा प्रथम, दीपिका द्वितीय, अन्नू तृतीय, इसी वर्ग में लड़कों में महेश प्रथम, कृष्ण द्वितीय, तरुण तृतीय, लड़कियों के अंडर 14 वर्ग में अनुष्का प्रथम, किरण द्वितीय, खुशी तृतीय, इसी वर्ग में लड़कों में ललित प्रथम, कार्तिक द्वितीय, अजय तृतीय, अंडर 17 आयु वर्ग लड़कियां में शबनम प्रथम, तमन्ना द्वितीय, नैंसी तृतीय स्थान, इसी वर्ग में लड़कों में हितेश ने प्रथम, अजय द्वितीय, दीपक तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रवक्ता सुषमा, प्रवक्ता सतन सिंह, प्रवक्ता धूप सिंह, प्रवक्ता निर्मला, सुरेश कुमार, सुनील कुमार, सत्यनारायण शर्मा, देवेंद्र प्रसाद, विजेंद्र कुमार कला अध्यापक, पिंकी कुमारी, सत्य प्रकाश बाबू, कैलाश आदि समस्त स्टाफ व बच्चे मौजूद थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button