राजनीतिराज्यहरियाणा

Haryana News भाजपा-जजपा नेताओं द्वारा पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

भाजपा-जजपा नेताओं द्वारा पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का सिलसिला जारी, आधा दर्जन बीजेपी नेताओं ने ज्वाइन की कांग्रेस राव धर्मपाल की दूसरी पुण्यतिथि में श्रद्धांजलि देने पहुंचे भूपेंद्र सिंह हुड्डा पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय राव धर्मपाल की दूसरी पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। परिवार की तरफ से आयोजित श्रद्धांजलि सभा में हुड्डा ने कहा कि राव साहब का एक कर्मयोगी थे। उनका पूरा जीवन देश व समाज को समर्पित रहा। एक जनप्रतिनिधि, विधायक और मंत्री के तौर पर उन्होंने हरियाणा और खासकर गुरुग्राम के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वो अपने पीछे जो रिक्त स्थान छोड़कर गए हैं, उसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी। इसके बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोहराया कि देश का मान बढ़ाने वाले खिलाड़ियों को इंसाफ मिलना चाहिए। जंतर-मंतर पर धरना दे रहे खिलाड़ियों ने कुश्ती महासंघ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इनकी निष्पक्षता के साथ जांच जरूरी है।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button