राज्यहरियाणा

Haryana News यदि किसी व्यक्ति को बुखार सरदर्द या उल्टी आए तो तुरंत खून की जांच करवाए : डॉ रामनिवास

मोहल्ला राव का में मलेरिया के बारे में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

नारनौल 25 अप्रैल  विश्व मलेरिया दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य के दिशा निर्देशानुसार आज नारनौल के मोहल्ला राव का में कार्यक्रम आयोजित कर मलेरिया के बारे में जागरूक किया। इस मौके पर मलेरिया अधिकारी डॉ रामनिवास ने बताया कि मलेरिया एनोफ़िलेज़ मादा मच्छर के काटने से होता है। इस प्रजाति के मच्छर बारिश के मौसम में अधिक होते हैं। मलेरिया के मच्छर के काटने की वजह से व्यक्ति को बुखार और सिर दर्द होना शुरू हो जाता है। उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार आए, सर्दी लगे, कंपन हो या सरदर्द या उल्टी आए तो तुरंत अपने खून की जांच करवाए और अपना ईलाज लें। खून की जांच सरकारी संस्थाओं में निशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए अपने घरों के आसपास पानी इक्कठा नहीं होने देना चाहिए तथा साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। पूरी बाजू के कपड़े पहनने चाहिए व मच्छरदानी का प्रयोग करना चाहिए। रविवार को ड्राई डे के रूप में मनाना चाहिए। घर के कूलर,‌ टंकी और पानी के अन्य पात्रों को सप्ताह में एक बार अवश्य साफ करें। इस अवसर पर एचआई राकेश शर्मा मुकेश कुमार, मनोज कुमार, महेश कुमार, सतीश कुमार, अजय कुमार, कृष्ण कुमार, विजय कुमार, ममता, उषा, प्रीति, आशा वर्कर सहित काफी संख्या में मोहल्ला वासी उपस्थित थे।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button