पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना फरेंदा क्षेत्रांतर्गत कस्बा फरेंदा में किया गया पैदल गश्त*
📍 *पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना फरेंदा क्षेत्रांतर्गत कस्बा फरेंदा में किया गया पैदल गश्त*
*महराजगंज।* पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत *थाना फरेंदा क्षेत्रांतर्गत कस्बा फरेंदा* में क्षेत्राधिकारी फरेंदा व स्थानीय पुलिस बल के साथ मुख्य चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड वाले स्थानों पर पैदल गश्त किया गया तथा आमजनमानस व व्यापारियों से संवाद स्थापित कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना फरेंदा पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
आगामी त्योहारों को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है। आम जनमानस को त्योहारों को आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में मनाएं जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। *दीपावली, धनतेरस व डाला छठ पूजा* के त्यौहार आने वाले हैं। त्योहारों के अवसर पर कहीं किसी प्रकार की अप्रिय घटना घटित ना हो इसके लिए जनपद महराजगंज पुलिस कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है।