*महराजगंज।* पुलिस अधीक्षक महराजगंज के द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन में व अपर पुलिस अधीक्षक महराजगंज के मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के प्रवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति थाना कोतवाली क्षेत्र में एक बच्ची को स्कूल जाते आते समय पीछा करता है उस बच्ची के परिजन द्वारा थाना स्थानीय एक प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 570/2025, धारा 62,78,137(2) बीएनएस व 9/10 पाक्सो एक्ट पजीकृत कर वांछित अभियुक्त गुरु प्रसाद पुत्र परशुराम कसौधन निवासी हरदी थाना निचलौल जनपद महराजगंज की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर तलाश की गयी तो आज दिनांक- 15.10.2025 को अभियुक्त गुरु प्रसाद उपरोक्त को उद्योग चौराहे से गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही कर मा न्यायालय भेजा गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः*
1.गुरु प्रसाद पुत्र परशुराम कसौधन निवासी हरदी थाना निचलौल जनपद महराजगंज उम्र करीब 26 वर्ष।
*अभियुक्त का अपराधिक इतिहास*
मु0अ0सं0 570/2025, धारा 62,78,137(2) बीएनएस व 9/10 पाक्सो एक्ट
*गिरफ्तारी का विवरण-*
दिनांक- 15.10.2025 स्थान- उद्योग चौराहा थाना कोतवाल जनपद महराजगंज।
*गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का विवरण-*
1.म0उ0नि0 कंचन सरोज
2.का0 उमेश कुमार
3.का0 प्रदीप प्रजापति