
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नारनौल। सात मई को गांव गहली में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के नेतृत्व में होने वाली जनसम्मान सभा को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। इस दिन डिप्टी सीएम इलाके के लोगों को विकास कार्यों की अनेक सौगात देंगे। यह उद्गार जननायक जनता पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने गांव डोहर, मोहनपुर, चिंडालिया, बापड़ोली व महरमपुर आदि में ग्रामीण सभाओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी चौधरी देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है और उनका मानना था कि लोकराज लोकलाज से चलता है। उनकी नीतियों को ही जजपा ने अपनाया है तथा गरीब, किसान, मजदूर खासकर कमेरे वर्ग के जनकल्याण की नीतियां लागू की हैं। नारनौल हलका अध्यक्ष सुरेंद्र पटीकरा ने कहा कि डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला उस दिन इलाकावासियों को अनेक सौगात देंगे। वह क्षेत्र में करवाए जाने वाले अनेक विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। जन सम्मान समारोह के संयोजक एवं जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने कहा कि इस जनसम्मान समारोह की सफलता के लिए नारनौल हलके के सभी गांवों में जाकर ग्रामीणों को आमंत्रित किया जा रहा है तथा ग्रामीणों में भी डिप्टी सीएम दुष्यंत सिंह चौटाला के दौरे को लेकर भारी उत्साह बना हुआ है। इस दौरान ग्रामीणों ने जजपा नेताओं का गर्मजोशी से स्वागत किया तथा उन्हें भारी संख्या में गहली पहुंचने का आश्वासन दिया। इस मौके पर जजपा के प्रदेश सचिव अशोक सैनी, जाट महासभा के प्रधान विजयपाल एडवोकेट, नगर पार्षद संदीप भांखर, गुरदीप सरदार, युवा प्रदेश महासचिव नवीन राव, बिल्लू बापड़ोली, दीपक यादव व देवेश सैनी समेत अनेक गणमान्य जन मौजूद थे।