राज्यहरियाणा

Haryana News संस्थाएं लगातार गौशालाओ में डलवा रही चारा, किसानों को प्रेरित करने का कार्य जारी

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

नारनौल जिले में इस समय पशु चारे की किल्लत से जूझ रही गौशालाओ को थोड़ी राहत दिलाने के लिए युवा साथी ग्रुप हरियाणा और उड़ान जनसेवा ट्रस्ट ढाणी बाठोठा भरपूर कोशिश कर रहे है। गांवों में जाकर किसानों को गौशाला में पशु चारा दान करने के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रहे है । जिस तरह हिंदू समाज में खाना पकाते समय पहली रोटी गाय की अलग से रखी जाती है उसी तरह पशु चारे में भी किसान अपनी इच्छा अनुसार दान कर सकते है। वैसे हरियाणा सरकार भी अनेक भरपूर प्रयास कर रही है। रविवार को अनाथ गौशाला नारनौल में दो पिकअप पशु चारे की दान की। अभी हालही में हरियाणा सरकार ने गौशालाओं में सस्ता चारा उपलब्ध करवाने और किसानों को फसल का एक विकल्प उपलब्ध करवाने के उद्देश्य के लिए चारा बिजाई योजना शुरू की थी। इस योजना के तहत गौशालाओं के पास चारा उगाने वाले किसानों को प्रति एकड़ 10 हजार रुपए का अनुदान मिला। यह अनुदान एक किसान को अधिकतम एक लाख रुपए तक ही मिला था। परंतु जिले के किसानों ने कम ही रुचि ली इसकी वजह से गौशालाओ को कम ही फायदा हुआ। परंतु इस साल किसानों को गांव गांव जाकर किसानों को प्रेरित करने का कार्य दोनो संस्थाएं करेगी।

सरकार की योजना चारा बिजाई का किसान उठाए लाभ – टिंकू प्रधान
पिछले साल सरकार ने आजादी अमृत महोत्सव के तहत हरियाणा सरकार की ओर से पंजीकृत गोशालाओं को सस्ती दरों पर चारा मुहैया करवाने के लिए हरा चारा बिजाई योजना शुरू की गई थी। इस योजना के अंतर्गत जो भी किसान गौशाला के आस-पास चारा उगाएगा, उसे हरियाणा सरकार की ओर से प्रति एकड़ दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। यह आर्थिक सहायता अधिकतम एक लाख रुपए है। इस योजना के तहत आर्थिक लाभ लेने के लिए किसान को अपना विवरण मेरी फसल मेरा-ब्यौरा पोर्टल पर अपलोड करवाना होता हैं। योजना के अनुसार एक किसान दस एकड़ भूमि तक ही अधिकतम लाभ ले सकता है। दस एकड़ के लिए उसको एक लाख रुपए का अनुदान डीबीटी के माध्यम से मिला था। पशु चारे की किल्लत को देखते हुए हरियाणा सरकार अबकी बार भी इस योजना को चालू रखेगी।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button