
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला ने दौरे के दौरान आज बड़ोपल के पास सड़क पर घायल हुए एक मोटर साईकल सवार की मदद के लिए स्ययं आगे आये। उन्होंने अपना काफिला रोका और घायल को सरकारी गाड़ी से उसे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, उनके इस कार्य की हो रही हैं सर्वत्र प्रशंसा। आज सुबह डिप्टी सीएम फतेहाबाद आ रहे थे तब बड़ोपल के समीप एक मोटरसाइकिल सवार वहां खड़े थ्री व्हीलर से टकरा गया। डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला की नज़र जैसे ही इस दुर्घटना पर पड़ी, उन्होंने तुरंत अपनी गाड़ी रोकी और घायल के पास पहुंचे। घायल को उपचार के लिए उन्होंने तुरंत सरकारी गाड़ी से उसे अस्पताल पहुंचाया।