राज्यहरियाणा

Haryana News मंडलाना वासी बुज़ुर्ग सेवानिवृत मुख्यशिक्षक हरफूल सिंह भी हुए साइबर ठगी के शिकार

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा

नारनौल :- देश मे साइबर ठगी करने वाले अज्ञात लोग इस कद्र बेखौफ़ है कि वे बिहार में बैठ कर नारनौल क्षेत्र के खाते से आसानी से रुपये उड़ा रहें है। ग़ौरतलब हो कि 18 अप्रैल को प्रातः 9:20 पर मंडलाना के सेवानिवृत्त शिक्षक हरफूल सिंह के कीपैड फ़ोन पर उनके खाते से 9000 रुपये डेबिट होने का संदेश आया। उन्होंने इस संदर्भ में उसी दिन अपने बैंक को लिखित में फार्म भर कर शिकायत दर्ज की। साथ ही उन्होनें इसकी लिखित शिकायत सदर थाना नारनौल में भी की। गहराई से जांच करने बाद बैंक द्वारा बताया गया कि बिहार के किसी सी एस सी केंद्र पर ठगों ने आधार व बॉयोमेट्रिक द्वारा यह राशि निकाली है। बैंक प्रबंधक द्वारा लगभग 15 दिन बाद राशि वापस आने की बात कही गई है। इस घटना के बाद से हरफूल सिंह ने डर के कारण अपना आधार भी खाते से अनलिंकेड करवाने की बात कही है। नारनौल सदर पुलिस के साइबर क्राइम विभाग ने मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है। जबकि आम जनता की माने तो भोले-भाले लोगों के सपनों पर पानी न फिरे इसके लिए, इस तरह की ठगी को रोकने के लिए सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने चाहिए।

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button