
रिपोर्टर शिवम शाह अहमदाबाद गुजरात
आम आदमी पार्टी के अन्य नगरसेवकों को भाजपा में शामिल होने का लालच देकर और उन पर दबाव बनाकर पार्टी के खिलाफ काम करने वाले पार्षद कानू गेदिया और राजेश मोर्दिया की आम आदमी पार्टी की साधारण सदस्यता रद्द की जाती है। सूत्रों के अनुसार “भाजपा” ने करोड़ों रुपए देकर और दबाव डालकर “आम आदमी” पार्टी के कॉरपोरेटर खरीदे।