
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नारनौल। केंद्रीय सचिव प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इंटीग्रेटेड मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब के कार्य की समीक्षा की। श्री त्रिपाठी आज वीसी के जरिए राज्य के सभी बड़े प्रोजेक्ट की समीक्षा कर रहे थे। जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से एसडीएम मनोज कुमार ने इस प्रोजेक्ट पर अब तक हुए कार्य की रिपोर्ट दी। एसडीएम ने बताया कि इंटीग्रेटेड मल्टीपरपज लॉजिस्टिक हब में लगातार ढांचागत सुविधाएं तैयार की जा रही हैं। प्रोजेक्ट के बीच में कुछ जमीन कोर्ट में विचाराधीन है। इस जमीन के अलावा इस प्रोजेक्ट के संबंधित सभी कार्य समय पर चल रहे हैं। कोर्ट से फैसला होने के बाद शेष कार्य पर भी ढांचागत सुविधाएं शुरू हो जाएंगी। फिलहाल इस प्रोजेक्ट के लिए बिजली, पानी व सड़क का कार्य अंतिम चरण में है। उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला औद्योगिक क्षेत्र के रूप में राज्य में अपनी अलग पहचान बनाएगा। इस बैठक में प्रोजेक्ट मैनेजर एसएस लांबा व बीडीपीओ प्रमोद कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।