ब्रेकिंग न्यूज़
सुबह-सुबह धनबाद में हड़कंप, कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के घर पर जीएसटी का छापा
👉धैया से बरवाअड्डा तक छापेमारी, जीएसटी टीम ने खंगाले कारोबार के दस्तावेज
👉टैक्स चोरी की जांच में जुटा विभाग, कई रिकॉर्ड जब्त
धनबाद में गुरुवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब जीएसटी विभाग की टीम ने कोयला व्यापारी कैलाश अग्रवाल के ठिकानों पर अचानक छापा मारा।
सबसे पहले टीम धैया के जगदंबा आवास पहुँची, जहाँ अधिकारियों ने उनके घर और दफ्तर की तलाशी ली। इसके बाद बरवाअड्डा और गोविंदपुर के हार्ड कोक भट्ठों पर भी कार्रवाई हुई।
छापेमारी के दौरान कई वित्तीय रिकॉर्ड, बिल बुक और स्टॉक रजिस्टर जब्त किए गए। बताया जा रहा है कि जांच टीम को टैक्स चोरी और फर्जी बिलिंग के सुराग मिले हैं।
विभाग अब दस्तावेजों की जांच कर यह पता लगा रहा है कि कितनी बड़ी टैक्स गड़बड़ी हुई और इसमें कौन-कौन शामिल है।