
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
रेवाड़ी लघु- सचिवालय मे दहेज विरोधी मिशन की प्रधान सुमन चौहान ने नव नियुक्त जिला उपायुक्त मोहम्मद रजा और एसपी दीपक सहारन से औपचारिक मुलाक़ात की। इस अवसर पर सुमन चौहान ने जिला उपायुक्त को क्षेत्र की गंभीर शिकायतों से अवगत कराया। मुलाकात के अंत मे सुमन चौहान ने उपायुक्त रजा खान व जनहित मिशन ट्रस्ट की संचालिका नीतू चौधरी ने एसपी दीपक सहारन रेवाड़ी को स्मृति चिन्ह भेंट किया।