Haryana News उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने की पत्रकारों से पहली औपचारिक मुलाकात, प्रशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी होती है मीडिया
बोलीं, योजनाओं का लाभ अंतिम नागरिक तक पहुंचाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता, महिला सशक्तिकरण के अभियान को और आगे लेकर जाना लक्ष्य, किसानों को राहत देने के लिए जल्द से जल्द गिरदावरी का कार्य पूरा कराया जाएगा

रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नारनौल। महेंद्रगढ़ की उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम नागरिक तक पहुंचाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता रहेगी। प्रशासन के द्वार आम आदमी के लिए हमेशा खुले रहेंगे। कोई भी आदमी उनके सामने अपनी बात रख सकता है। डीसी आज लघु सचिवालय के मीटिंग हाल में पत्रकारों से अपनी पहली औपचारिक मुलाकात के दौरान बोल रही थी। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जल्द से जल्द हर व्यक्ति को मिले इसके लिए वे सिटीजन सर्विस डिलीवरी पर फोकस करेंगी। पब्लिक फर्स्ट, नो पेंडेंसी उनका मंत्र रहेगा। यह शुरुआत उन्होंने आज अपने ही कार्यालय में निरीक्षण करके भी कर दी है तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को गाइडलाइन जारी कर दी है। उपायुक्त ने कहा कि सरकार के महिला सशक्तिकरण के अभियान को और आगे लेकर जाना उनका लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो नागरिक की हर समस्या को दूर करता है। महिलाएं शिक्षित होकर आगे बढ़ेंगी तो वे अपने प्रजातांत्रिक दायित्व भी अच्छी तरह से निभा पाएंगे। ऐसे में शिक्षा पर उनका विशेष जोर रहेगा। ओलावृष्टि के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उपायुक्त ने कहा कि गैर बीमित किसानों ने क्षतिपूर्ति पोर्टल पर पंजीकरण करवाया है। उनका प्रयास है कि जल्द से जल्द गिरदावरी का कार्य पूरा हो ताकि किसानों को राहत दिलवाई जा सके। बीमित किसानों को संबंधित कंपनी की ओर से मुआवजा दिया जाएगा।डीसी ने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण के चलते जिला प्रशासन मॉक ड्रिल कर चुका है। जिला में सभी प्रकार की तैयारियां पूरी हैं। उन्होंने खुद इस संबंध में समीक्षा की है। उन्होंने नागरिकों से भी आह्वान किया कि वे कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करें। शहरों में साफ-सफाई तथा अन्य विकास कार्यों के संबंध में उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए वे खुद भी समय समय पर कार्यों का निरीक्षण करेंगी। उन्होंने डीएमसी के तौर पर जो कार्य किया है उस अनुभव का लाभ महेंद्रगढ़ जिले के शहरों को दिलाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ जिले में यह उनकी छठी नियुक्ति है। इससे पहले वह 5 जिलों में विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी हैं जिनमें अधिकतर सेवाएं जिला नगर आयुक्त के तौर पर दी हैं। वे शहरी समस्याओं को अच्छी तरह से समझती हैं। उन्होंने कहा कि प्रजातांत्रिक देश में मीडिया प्रशासन और जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी होता है। मीडिया के माध्यम से ही जिला प्रशासन को फीडबैक मिलते हैं। मीडिया प्रशासनिक कार्यों में फीडबैक देकर एक तरह से जिला प्रशासन की सहायता करता है। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, नगराधीश डॉ मंगल सैन तथा सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की डिप्टी डायरेक्टर ऊषा रानी व जिला के मीडिया कर्मी मौजूद थे।