
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
लघु सचिवालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हुई बैठक में एसपी विक्रांत भूषण ने जिले में जघन्य एवं संगठित व अन्य अपराधों का शीघ्र अनुसंधान और प्रभावी नियंत्रण रखने के दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस का पहला कर्तव्य अपना काम अच्छे से करते हुए अपराधियों को पकड़ कर जनता को सुरक्षित माहौल देना है। एसपी ने पुलिस हेडक्वार्टर से प्राप्त निर्देशों के संबंध में विस्तार से चर्चा कर निर्देशित किया। उन्होंने सभी थानाधिकारियों व चौकी प्रभारियों को लम्बित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश के साथ ही हार्डकोर व हिस्ट्रीशीटर्स अपराधियो के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई करने एवं लम्बित चालान को शीघ्र कोर्ट में पेश करने के निर्देश भी दिए गए। वहीं, सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया कि नशे का कारोबार करने वालों को सूचीबद्ध कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। मीटिंग के दौरान एसपी ने थानों में पंजीबद्ध लंबित मामलों में त्वरित कार्यवाही करने को कहा। इस हेतु प्रकरण की सही तरीके से विवेचना पूर्ण कर चालान न्यायालय में पेश हो, इस पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। अवैध शराब, नशा व अवैध असला तस्करों पर पैनी नजर रखते हुए ठोस कार्रवाई करें। दो गुटों के मध्य किसी पुरानी रंजिश के कारण चल रहे विवादों को शांति समिति की सहायता से निपटाया जाए। रात के समय प्रभावी गश्त करने, रात में आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों को रोककर उनसे पूछताछ करने एवं उन व्यक्तियों व वाहनों की जानकारी एक नोटबुक में दर्ज करने के लिए भी कहा गया। बैठक में डीएसपी नरेंद्र कुमार, प्रवाचक पुलिस अधीक्षक, सुरक्षा शाखा इंचार्ज व जिले के सभी थानाधिकारी शामिल हुए।