
रिपोर्टर गणेश्वर मोहंती केंदुझार ओडिशा
संबलपुर आबकारी विभाग की विशेष टीम ने छापेमारी कर आनंदपुर नंदीपदा थाने के शालनिया इलाके से 55 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया. भद्रक जिले के ग्रामीण पुलिस थाना गेलपुर के सुशांत कुमार नायक को गिरफ्तार कर लिया गेया. आबकारी विभाग द्वारा जब्त ब्राउन शुगर की कीमत 5 लाख 50 हजार होगी. इसके अलावा युवक के पास से एक बाइक जब्त की गई है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उस युवक भद्रक क्षेत्र से ब्राउन शुगर लेकर केंदुझर जिले के नंदीपदा थाना क्षेत्र में बेच राहा था. आबकारी विभाग के अधिकारी ने कहा. इस मामले में और कौन-कौन शामिल है इसकी जांच चल रही है.