ब्रेकिंग न्यूज़
मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता सुधार हेतु अधिकारी सघन निरीक्षण करें- जिला पंचायत सीईओ*

*मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता सुधार हेतु अधिकारी सघन निरीक्षण करें- जिला पंचायत सीईओ*
*आंगनवाड़ी भवन सहित अन्य अत्यंत पुराने निर्माण कार्यों को समस्याओं का निराकरण कराते हुए मिशन मोड पर पूर्ण कराएं- सुश्री कौर*
कटनी (4 नवंबर)- विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत विगत वर्षों के अत्यंत पुराने निर्माण कार्यों को समस्याओं का निराकरण कराते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से मिशन मोड पर पूर्ण कराएं। शालाओं में छात्र-छात्राओं हेतु परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता सुधार हेतु अधिकारी सघन निरीक्षण करें। शालाओं में बच्चों को मेन्यू के अनुसार स्वच्छ,स्वादिष्ट और गर्म मध्यान्ह भोजन मिले,इस पर विशेष ध्यान दें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
*ग्राम पंचायतें विकास की नींव*

समीक्षा करते हुए सुश्री कौर ने निर्धारित एजेंडा के अनुसार योजनावार प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें विकास की नींव है। सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्वीकृत अप्रारंभ और निर्माणाधीन कार्यों को इश्यूज रिजॉल्व करते हुए तत्परता से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं। जनपद पंचायतों के सीईओ, सहायक यंत्री और एपीओ एक-एक लंबित कार्य की निगरानी करते हुए कार्य पूर्णता में प्रगति लाएं। यदि निर्माण एजेंसी द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग कर लिया गया है तो बृहद परीक्षण करते हुए राशि वसूली के प्रस्ताव भेजें।
*लेबर बजट बढ़ाएं*
मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत की सीईओ ने विशेष रूप से बड़वारा और विजयराघवगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और मनरेगा की अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को श्रमिक नियोजन में वृद्धि लाने के निर्देश दिए। ईकेवाईसी एवं फेल ट्रांजिक्शन को भी दुरुस्त करते हुए शत प्रतिशत कराए जाने हेतु निर्देशित किया। सुश्री कौर ने एक बगिया मां के नाम की प्रगति की समीक्षा करने पर लक्ष्य के अनुसार वांछित प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताई तथा नियत समय में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
*खाद्यान्न उठाव कराएं*



Subscribe to my channel