ब्रेकिंग न्यूज़

मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता सुधार हेतु अधिकारी सघन निरीक्षण करें- जिला पंचायत सीईओ*

*मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता सुधार हेतु अधिकारी सघन निरीक्षण करें- जिला पंचायत सीईओ*

*आंगनवाड़ी भवन सहित अन्य अत्यंत पुराने निर्माण कार्यों को समस्याओं का निराकरण कराते हुए मिशन मोड पर पूर्ण कराएं- सुश्री कौर*

कटनी (4 नवंबर)- विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत विगत वर्षों के अत्यंत पुराने निर्माण कार्यों को समस्याओं का निराकरण कराते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से मिशन मोड पर पूर्ण कराएं। शालाओं में छात्र-छात्राओं हेतु परोसे जा रहे मध्यान्ह भोजन में गुणवत्ता सुधार हेतु अधिकारी सघन निरीक्षण करें। शालाओं में बच्चों को मेन्यू के अनुसार स्वच्छ,स्वादिष्ट और गर्म मध्यान्ह भोजन मिले,इस पर विशेष ध्यान दें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत की सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर ने मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।

*ग्राम पंचायतें विकास की नींव*

समीक्षा करते हुए सुश्री कौर ने निर्धारित एजेंडा के अनुसार योजनावार प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतें विकास की नींव है। सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए स्वीकृत अप्रारंभ और निर्माणाधीन कार्यों को इश्यूज रिजॉल्व करते हुए तत्परता से गुणवत्ता पूर्ण तरीके से पूर्ण कराएं। जनपद पंचायतों के सीईओ, सहायक यंत्री और एपीओ एक-एक लंबित कार्य की निगरानी करते हुए कार्य पूर्णता में प्रगति लाएं। यदि निर्माण एजेंसी द्वारा शासकीय राशि का दुरुपयोग कर लिया गया है तो बृहद परीक्षण करते हुए राशि वसूली के प्रस्ताव भेजें।

*लेबर बजट बढ़ाएं*

मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत की सीईओ ने विशेष रूप से बड़वारा और विजयराघवगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और मनरेगा की अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारियों को श्रमिक नियोजन में वृद्धि लाने के निर्देश दिए। ईकेवाईसी एवं फेल ट्रांजिक्शन को भी दुरुस्त करते हुए शत प्रतिशत कराए जाने हेतु निर्देशित किया। सुश्री कौर ने एक बगिया मां के नाम की प्रगति की समीक्षा करने पर लक्ष्य के अनुसार वांछित प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराजगी जताई तथा नियत समय में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

*खाद्यान्न उठाव कराएं*

एमडीएम की समीक्षा करते हुए उन्होंने सुश्री कौर ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप शालाओं द्वारा खाद्यान्न उठाव पूर्ण कराएं। इसकी रिपोर्टिंग प्रतिदिन व्हाट्सएप ग्रुप में भी करें। अपूर्ण किचन कम डाइनिंग हॉल के कार्य को मॉनिटरिंग करते हुए शीघ्र पूर्ण कराएं।

*इनकी भी हुई समीक्षा*

जिला पंचायत की सीईओ सुश्री कौर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत शेष स्वीकृतियों,पूर्णता, ईकेवायसी, पीएम जनमन आवासों की पूर्णता की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। वर्ष 2024 25 के आवासों की पूर्णता की स्थिति में सुधार लाएं। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान,एनआरएलएम, सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की समीक्षा, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,विधि एवं आरजीसीए की समीक्षा कर तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर प्रगति लाने को कहा। सुश्री कौर ने एनआरएलएम ढीमरखेड़ा द्वारा एसएचजी अपडेशन में प्रगति समाधान कारक नहीं पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए।

*इनकी रही मौजूदगी*

समीक्षा बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री, वनश्री कुर्वेति, ज्ञानेंद्र सिंह, मृगेंद्र सिंह, कमलेश सैनी, ऋषि राज चढ़ार,विजयलक्ष्मी मरावी, शबाना बेगम, योगेंद्र कुमार असाटी, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, सहायक यंत्री, एपीओ, एएओ, एसबीएम और पीएमएवायजी के बीसी, उपयंत्री एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Katni Madhya Pradesh News @ Repoter Shivcharan yadav

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button