
रिपोर्टर सतीश नारनौल हरियाणा
नारनौल। महेंद्रगढ़ की नई उपायुक्त मोनिका गुप्ता आईएएस ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। वर्ष 2014 बैच की आईएएस मोनिका गुप्ता जिला नगर आयुक्त सोनीपत से स्थानांतरित होकर यहां आई हैं। मूल रूप से दिल्ली निवासी मोनिका गुप्ता इससे पहले राज्य के कई जिलों में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने पलवल में जिला नगर आयुक्त तथा रोहतक व फरीदाबाद में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के साथ ही एसडीएम नारायणगढ़ की प्रशासक के तौर पर अपनी सेवाएं दी हैं। नारनौल लघु सचिवालय में पुलिस गार्द की सलामी ली। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों का परिचय लिया।