Bhopalस्वास्थ्य

रक्तदान कई ज़िंदगियाँ बचा सकता है डॉ. कैलाशनाथ काटजू अस्पताल में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश

डॉ. कैलाशनाथ काटजू शासकीय अस्पताल, भोपाल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों से आए रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानव सेवा की मिसाल पेश की। अस्पताल की नोडल अधिकारी डॉ. रचना दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में आई-ए-एस ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन, नगर निगम, अस्पताल चिकित्सकों एवं अस्पताल कर्मियों सहित रक्तदान हेतु आए 54 लोगों में से 36 रक्तदाताओं को स्वस्थ पाया गया, जिनके द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। डॉ. रचना दुबे ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है, जिससे अनगिनत ज़िंदगियाँ बचाई जा सकती हैं। डॉ. रचना दुबे ने बताया कि शिविर में एकत्रित रक्त का उपयोग विशेष रूप से आपातकालीन स्थितियों में भर्ती मरीजों के लिए किया जाएगा। प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव, गंभीर एनीमिया, सिजेरियन ऑपरेशन एवं नवजात शिशुओं की आपात चिकित्सा में रक्त की अत्यंत आवश्यकता होती है, ऐसे में यह रक्तदान जीवनरक्षक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि समय पर उपलब्ध सुरक्षित रक्त से मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने में महत्वपूर्ण सहायता मिलती है। शिविर के दौरान रक्तदाताओं के लिए सभी आवश्यक चिकित्सकीय जांच, स्वच्छता एवं सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखा गया। कार्यक्रम के आयोजन में समस्त चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं कार्यालय स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

 

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button