Bhopalशिक्षा

बारहवीं वीं के छात्रों का विदाई समारोह विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के साथ सम्पन्न

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश

संत नगर – टेक्नो इंडिया ग्रुप पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं के छात्रों की विदाई समारोह का आयोजन एक निजी होटल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में इनरवेल क्लब की अध्यक्षा रुखसाना मोहसिन, सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट विनीता सिंह तोमर और अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी भोपाल की लेक्चरार सामिया अहमद उपस्थित रही। कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों की धूमधाम एंट्री के साथ हुई। जिसमे बारहवी के छात्रो ने अपने आपको इंट्रोडयूस कराया और रैंप वॉक किया। इसके बाद ग्यारहवी के छात्रो ने कुछ शानदार कल्चरल परफामेंस दिए जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मिस टेक्नो, मिस्टर टेक्नो, मिस टैलेंट, मिस्टर टैलेंट, मिस ईव, मिस्टर ईव और आल राउडर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मिस टेक्नो का खिताब मानसी रावत ने जीता जबकि मिस्टर टेक्नो का खिताब अयंश राठौर को मिला। प्राचार्य डा जेबा खान ने सभी छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं दीं और शिक्षक शिक्षिकाओ ने बच्चो को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथियों का संबोधन के साथ हुआ जिसमे उन्होने छात्रो को जीवन में आगे बढने के लिए प्रेरित किया गया।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button