ब्रेकिंग न्यूज़

श्रद्धा भक्ति और धुमधाम से मनाया गया राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा का द्वितीय वर्षगांठ, सनातन जागरण एकता मंच

हिंदु धर्म संस्कार संस्कृति हिंदुत्व के साथ हिंदु धर्म के पर्व को स्नेह सद्धावना एकता के समरसता की भावना को लेकर सनातन जागरण एकता मंच ने राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के द्वितीय वर्ष गांठ पर 22 जनवरी गुरूवार को राम मंदिर समुद्र चौक में एक भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन किया। हर हिन्दू सेना हो हर हिन्दू सनातनी हो हिंदु राष्ट्र के निर्माण में सभी की सहभागिता सुनिश्चित हो भक्ति व श्रद्धा से युक्त इस कार्यकम में हवन पूजन सामुहिक हनुमान चालिसा हवन व महा भंडारा का आयोजन किया गया । सनातन जागरण एकता मंच के परिवार के द्वारा समय समय पर हिंदु धर्म संस्कृति संस्कार की रक्षा के लिए संकल्प समर्पित भाव से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम के साथ समाजिक सेवा के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।

सनातन जागरण एकता मंच के द्वारा राम जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 11000 दीप प्रज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद बस्तर महेश कश्यप महापौर संजय पांडेय के साथ पार्षदगण, एम आई सी सदस्य व शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से दामोदर कुमार (अध्यक्ष), नलिन शुक्ला, (सचिव सनातन जागरण एकता मंच), पी सुरेश राव, बबली भडारी, रजनी उपाध्याय, ललित मोहन साहू, कृष्णा महतो, तिलों माली, नागेश्वर सोनी, गौरी सोनी, चंद्रिका नेताम, गजेन्द्र साहू, ममता दीप, शोभा भाछड़, अंजली यादव, पूर्णिमा, शंभु सोनी, गणेश दहिया, जागेश्वर मरकाम, पवन पोयाम, भक्तेश, सविता ध्रुव ने उपस्थित होकर अपनी सहभागिता दी ।

Bastar Chhattisgarh News @ Reporter Sumit Bajpai

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button