इक्यावन हजार हनुमान चालीसा पूर्ण होने पर नुक्कड़ वाली माता मंदिर से विशाल शोभा यात्रा का आयोजन

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
संत नगर – 51 हजार हनुमान चालीसा पूर्ण होने पर छीन धाम हनुमान जी महाराज विशाल शोभा यात्रा नुक्कड़ वाली माता मंदिर से निकलकर हनुमान जी महाराज को मुदगल भेट करेंगे एवं विशाल भंडारे का आयोजन होगा पूर्व जिला पंचायत के सदस्य विष्णु विश्वकर्मा द्वारा समस्त हुजूर क्षेत्र में हनुमान चालीसा के पाठ चल रहे हैं उसी क्रम में नुक्कड़ वाली माता मंदिर को 20 जनवरी को स्थापना दिवस वर्षगांठ के उपलक्ष में हनुमान चालीसा संकल्प करके 51000 में जोड़ा गया हिंदू हृदय सम्राट विशाल पुरोहित जी द्वारा 3 नवंबर को नुक्कड़ हनुमान चालीसा का पाठ का शुभारंभ किया जिसमें शनिवार मंगलवार को सैकड़ो संत महात्मा एवं हिंदू समाज के लोग शनिवार को सम्मिलित हुए गुफा मंदिर के आचार्य रमेश रावत बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रूप कुमार सोनी बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, राजकुमार धानुक,विष्णु प्रसाद बाथम अनिल हुन्देट रोहित चौहान राम ठाकुर सुनीता दुबे सविता दुबे रीना राठौर शीला राजपूत दीपाली दुबे रामपाल तिवारी नितिन शर्मा रिदम सोनी आचार्य पंडित रवि पटेरिया ने हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल हुए सभी श्रद्धालु लोगों को शुभकामनाएं दी विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड मंत्री युवराज मीणा ने ओम का उच्चारण करके विजय मंत्र के साथ हनुमान चालीसा का पाठ शुभारंभ कराया।




Subscribe to my channel