
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
संत नगर – बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी के भतीजे नमन देवानी जो कि कक्षा तीसरी मिठी गोविंदराम स्कूल भोपाल में अध्ययनरत है। नमन देवानी द्वारा हॉकी वालीवाल प्रतियोगिता में प्रथम श्रेणी में अव्वल आकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। स्कूल प्राचार्य एवं स्कूल शिक्षिकाओं द्वारा गोल्ड मेडल जीतने पर आशीर्वाद एवं शुभकामनाऐं दी गयी एवं नमन देवानी के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। नमन देवानी का कहना है कि हॉकी वालीवाल में उसे ज्यादा रुचि है। वह हर एक्टिविटी में लगातार प्रयासरत रहता है । बधाई देने वालो में बजरंग सेना समिति के मुख्य सलाहाकार रुप कुमार सोनी, अध्यक्ष कमलेश देवानी, उपाध्यक्ष राज बिजोरिया, जीतू शिवनानी, महासचिव गुरदास रामचंदानी, सचिव राजकुमार धानुक, रमेश कुमार तोलानी, विष्णु नाथानी, बृज किशोर सेन, राजेश केवलानी, हनी देवानी, मानव देवानी, खेमचंद निहचलानी, महेश दरयानी, रवि ममतानी, सोनू मोहनानी, मनन मोहनानी आदि शामिल है।




Subscribe to my channel