
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेशसंत नगर – संत हिरदाराम नगर स्थित लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल में लगी प्रदर्शनी जो कि दिनांक 9 एवं 10 जनवरी को प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक लोग प्रदर्शनी का आनंद ले सकते है। उसी बीच बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, महासचिव गुरदास रामचंदानी एवं सचिव राजकुमार धानुक द्वारा लाइफ लाइन स्कूल में लगी दो दिवसीय प्रदर्शनी का आनंद लिया एवं बच्चों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन लाईटिंग, विण्ड मिल, सोलर कुकर, डी.जे आदि की कला का प्रदर्शन दिखा कर कैसे बनाया गया है उसके बारे में संक्षेप रुप से बजरंग सेना समिति को समझाया। स्कूल प्राचार्या किरण वाधवानी ने बताया कि हर वर्ष प्रदर्शनी लगाई जाती है एवं बच्चों द्वारा अपनी कला का प्रदर्शन किया जाता है। बजरंग सेना समिति ने लाइफ लाइन स्कूल प्राचार्य किरण वाधवानी, समस्त शिक्षिकाओं एवं बच्चों को प्रदर्शनी में आकर्षक रुप दिखाने के लिए बधाई दी एवं भूरि भूरि प्रशंसा की।




Subscribe to my channel