
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
संतनगर भोपाल म प्र के निवासी पंडित शिवांश गर्ग की संपूर्ण भारत आल इंडिया में भौतिकी बिषय में 111वीं रैंक बनीं है पंडित शिवांश गर्ग बजरंग सेना समिति संतनगर भोपाल के अर्चक पुरोहित पंडित राजकुमार गर्ग के सुपुत्र हैं उनकी इस सफलता पर संतनगर के सभी नागरिकों द्वारा बधाईंया दी गईं ,बजरंग सेना समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा पंडित शिवांश को आत्मीय शुभकामनाऐं ओर स्नेह आर्शीवाद दिया गया बधाई देने वालों में बजरंग सेना के लोकप्रिय अध्यक्ष कमलेश देवानी ,अर्चक पुरौहित पंडित राजकुमार गर्ग ,, पूर्व पार्षद महेश खटवानी ,पार्षद अशोक मारण,जी उपाध्यक्ष राज बिजौरिया , जीतू ,शिवनानी , मुख्य सलाहकार रूप कुमार सोनी , महासचिव गुरूदास रामचंदानी , सचिव वीके नाथानी ,वीके सेन एडबोकेट , राजकुमार धानक , रमेश तोलानी ,राजेश केवलानी ,हनी देवानी ,संमी गंगवानी ,आदि सभी पदाधिकारियों ने अपना शुभाशीष देकर पंडित शिवांश गर्ग के उज्जवल भविष्य की कामना की एवं कहा आप इसी तरह संतनगर ओर भोपाल का नाम देश में रोशन करें।




Subscribe to my channel