ब्रेकिंग न्यूज़

न्यायोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पठा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित


 

न्यायोत्सव सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम पठा में विधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

 

रिपोर्ट मुहम्मद ख्वाजा

म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ प्रवीणा व्यास के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव सप्ताह के चौथे दिवस ग्राम पठा स्थित शासकीय विद्यालय के प्रागंण में सामाजिक न्याय विभाग टीकमगढ़ के समन्वय से विधिक साक्षरता/जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में सुनीता गोयल, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को न्यायोत्सव सप्ताह के संबंध में जानकारी दी। विधिक सेवा संस्थान की कार्य प्रणाली एवं विभागीय योजनाओं का लाभ उठाने के संबध्ंा में प्रक्रियात्मक जानकारी एवं विधिक अधिकारों का बोध कराया गया। साथ ही किशोर न्याय अधिनियम, निःशुल्क विधिक सेवा योजना, वृद्धा पेंशन योजना, संबल योजना, भरण पोषण अधिनियम एवं घरेलू हिंसा अधिनियम के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी एवं नालसा टोल फ्री हेल्पलाईन 15100 की जानकारी दी।कार्यक्रम के दौरान अनुज कुमार चंसौरिया जिला विधिक सहायता अधिकारी, टीकमगढ़ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणजन को 13 दिसंबर 2025 को आयोजित नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि राजीनामा योग्य प्रकरणों का आपसी सहमति से निराकरण करवाकर नेशनल लोक अदालत का लाभ उठावे। यह भी बताया कि आपसी सहमति से मामलों का निपटारा कराने से प्रकरण का हमेशा के लिए निराकरण तो होता ही है साथ ही पक्षकारों के मध्य आपसी वैमनस्यता भी खत्म होती है।कार्यक्रम में पात्र हितग्राहियों को जनपद पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से संबल कार्ड रज्जू रैकवार,भागा अहिरवार, गोलू कुशवाहा को, वृद्धा पेंशन आदेश कन्हैया नामदेव,पार्वती वंशकार, सरीबाई कुशवाहा,प्यारी बाई अहिरवार, जशरथ लोधी को, छड़ी रघुनाथ राजपूत, श्यामबाई साहू,मुलु रजक, रामदास रैकवार, रमेश जैन को, कान की मशीन दलपत रैकवार, संतोष अहिरवार को, कमर का बैल्ट नंदराम कुशवाहा, प्यारेलाल कुशवाहा, मुन्नी साहू को, मृत्यु प्रमाण पत्र धरमू यादव को वितरण कर ग्रामवासियों को योजनाओं का लाभ पहुंचाया।कार्यक्रम का संचालन कैलाश नारायण मिश्रा, विधिक सेवा प्राधिकरण, टीकमगढ़ द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, जनपद पंचायत टीकमगढ़ सी.पी. झा, जयराम राय, सचिव कोमल प्रसाद यादव, रोजगार सहायक काशीराम साहू ग्रामीण स्वावलंबन समिति के कार्यकर्तागण एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।।

Tikamgarh Madhya Pradesh News @ Bureau Chief Muhammad Khwaja

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button