*परचूनी सामान की फेरी करने वाले के गोदाम में चोरी*

भरथना
कस्वा के एक मोहल्ला में परचूनी गोदाम को मंगलवार की देर रात चोरो ने निशाना बनाते हुए गुल्लक में रखे रूपए तथा सिगरेट पार कर दी.

सुबह जब गोदाम मालिक अपनी गोदाम पर पहुंचा तब उसने ताले टूटे देखे जिसके बाद उसे चोरी की घटना की जानकारी हुई. सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी.

कस्वा के मोहल्ला विशम्भर कालोनी निवासी लखन कुमार पुत्र राजेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं परचूनी के सामान की फेरी करने का काम करता हूँ. मोहल्ले में ही एक किराए के मकान में अपनी गोदाम बना रखी है. रोज की भांति देर रात करीब नौ बजे गोदाम बंद कर घर पर चला गया था. बुधवार की सुबह करीब आठ बजे जब मैं गोदाम पर पहुंचा तो ताले टूटे हुए पड़े थे तथा सामान भी बिखरा पड़ा हुआ था. अंदर जाकर देखा तो गोलक में रखे करीब 25 हजार रूपए, एक हजार रूपए कीम की सिगरेट तथा दो एटीएम कार्ड गायब थे.
घटना की जानकारी मैंने तत्काल डायल 112 पर दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी.
Subscribe to my channel