Bhopalब्रेकिंग न्यूज़मध्यप्रदेश

टीकमगढ़ में पत्रकारों के सम्मान में श्रमजीवी मैदान में , पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे के साथ सौंपा स्मरण पत्र

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर विवेक श्रोतीय को सौंपा स्मरण पत्र

टीकमगढ़ में पत्रकारों के सम्मान में श्रमजीवी मैदान में , पत्रकार एकता जिंदाबाद के नारे के साथ सौंपा स्मरण पत्र

 

मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री के नाम 6 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर विवेक श्रोतीय को सौंपा स्मरण पत्र

 


टीकमगढ़ ।।मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ने आज टीकमगढ़ में सर्किट हाउस पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम 6 सूत्रीय मांगों का कड़ा स्मरण पत्र सौंपा।संघ के प्रदेश अध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देशन में जिला इकाई ने सरकार की चुप्पी पर कड़ा रोष जताया। संघ के जिला अध्यक्ष रघुवीर सहाय पस्तोर ने स्पष्ट कहा कि —”पत्रकार अब खामोश नहीं रहेंगे, हमारी मांगे जब तक नहीं मानी जातीं, आंदोलन जारी रहेगा!”उन्होंने बताया कि मुरैना में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में मुख्यमंत्री को पहले ही ज्ञापन दिया जा चुका है,लेकिन आज तक सरकार ने संवाद तक नहीं किया — जिससे हजारों पत्रकार साथी परेशान हैं।

मुख्य मांगों में — इस प्रकार है 👇
1️⃣ पत्रकार सुरक्षा कानून का तत्काल क्रियान्वयन,
2️⃣ पत्रकार भवन की भूमि वापसी,
3️⃣ पेंशन योजना और श्रद्धा निधि में अधिमान्यता की शर्त समाप्त करना,
4️⃣ प्रत्येक जिले में पत्रकार भवन के लिए निशुल्क भूमि प्रदान करना,
5️⃣ स्वास्थ्य बीमा लागू करना,
6️⃣ सभी पत्रकारों को टोल टैक्स से पूर्णतः

मुक्त करना —शामिल हैं।पत्रकारों ने साफ चेतावनी दी —”अगर सरकार ने अब भी पत्रकारों की मांगें नहीं सुनीं, तो अगला चरण प्रदेशव्यापी आंदोलन का होगा!” इस अवसर पर प्रदेश सचिव वीरेंद्र त्रिपाठी एवं रैली प्रभारी संभागीय उपाध्यक्ष विजय चौबे, कार्यकारी अध्यक्ष राजीव रावत, महासचिव संजय खरे, शैलेंद्र द्विवेदी, उपाध्यक्ष योगेंद्र तिवारी अटल, मोहनगढ़ तहसील अध्यक्ष राजेश यादव, सुवोध पाठक, सचिव भूपेंद्र बशिष्ठ, सचिव संजय जैन, शिवेंद्र यादव महेन्द्र द्विवेदी, रोहित खरे, सद्दाम राइन, मुहम्मद ख्वाजा, समीर खान, बालचंद्र शुक्ला,मनोज रजक, गोविन्द दास पाल, राम सिंह यादव,अंकित राजपूत, संदीप यादव

,टीकमगढ़ जिला इकाई के साथ-साथ बल्देवगढ़, खरगापुर, जतारा, पलेरा, मोहनगढ़, लिधौरा, दिगौड़ा, चंदेरा और बम्होरी से भी बड़ी संख्या में पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

इनका कहना है: पत्रकार संघ“सरकार को अब पत्रकारों की आवाज़ सुननी ही होगी —हम सुरक्षा, सम्मान और अधिकार के लिए मैदान में हैं, पीछे हटना अब संभव नहीं *।
”_____रघुवीर सहाय पस्तोर जिला अध्यक्ष श्रमजीवी

Tikamgarh Madhya Pradesh News @ Bureau Chief Muhammad Khwaja

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button