
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश
एम्स भोपाल के ऑप्थल्मोलॉजी विभाग की नेत्र बैंक ने नेत्रदान जागरूकता बढ़ाने के लिए क्यूआर कोड आधारित अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का शुभारंभ एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक एवं सीईओ प्रो. डॉ. माधवानन्द कर द्वारा किया गया। क्यूआर कोड स्कैन कर कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल से नेत्रदान की जानकारी प्राप्त कर सकता है और घर बैठे संकल्प फॉर्म भर सकता है। ऑप्थल्मोलॉजी विभाग की विभागाध्यक्ष, प्रो. (डॉ.) भावना शर्मा ने बताया कि कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन के माध्यम से कॉर्नियल अंधत्व का निवारण संभव है। इस पहल का उद्देश्य समाज में नेत्रदान के प्रति जागरूकता और सहभागिता बढ़ाना है।



Subscribe to my channel