
रिपोर्टर मिथिलेश पांडेय धनबाद झारखंड
Dhanbad, धनबाद में अवैध कोयला कारोबार पर नकेल कसने के लिए लगातार जिला प्रशासन और पुलिस की छापेमारी देखी जाती है पर अवैध कारोबारी बेरोक टोक अवैध कोयला कारोबार बदस्तुत जारी है आज सुबह जिले के एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी गुप्त सूचना के आधार पर राजगंज कतरास सड़क मार्ग धावाचिता स्तिथ महतो धर्म काँटा के पास खड़ी कोयला लादे एक दर्जन कोयला लदा ट्रक पकड़ाजिसके बाद क्षेत्र के कोयला कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। बताया जाता है कि काँटा में खड़ी एक ट्रक का एसडीएम द्वारा कागजात माँग किया गया जिसपर ट्रक चालक ने कागजात नही दिखा
पाया व चालक ने एसडीएम को बताया कि कोयला कहाँ से लोड किया गया है मुझे नही पता।इस दौरान सड़क के किनारे एक दर्जन कोयला लदे ट्रक वजन कराने आया था। एसडीएम के छापेमारी को देखकर सभी वाहन के चालको में हड़कंप मच गया और आसपास के होटलों में छुप गए।एसडीएम ने अपने वाहन से सड़क पर खड़ी कोयला लदे ट्रको को अपने मोबाइल से वीडियो बना कर अपने पास रख लिया।उसके बाद राजगंज थाना को सुचना दिया।