
रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्यप्रदेश
स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं और कार्यक्रमों का मैदानी स्तर पर ठीक ढंग से क्रियान्वयन नहीं करने पर सीएमएचओ भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने कड़ा एक्शन लेते हुए सवा दर्जन कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। इनके विरुद्ध निलंबन, वेतन वृद्धि रोकने सहित अन्य अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। मातृ स्वास्थ्य सेवाओं की प्रदायगी में उदासीनता बरतने पर ये कार्यवाही हुई है। कर्मचारियों द्वारा अनमोल पोर्टल पर प्रसव पूर्व पंजीयन बेहद कम संख्या में किए गए हैं। शनिवार को सीएमएचओ द्वारा कोलार एवं गोविंदपुरा क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई थी। इस दौरान मैदानी स्तर पर सेवाओं को सही ढंग से क्रियान्वित नहीं करने पर उनके द्वारा कड़ी नाराजगी जताई गई। लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कोलार सर्किल के वार्ड 51 की एएनएम को निलंबित करने और वार्ड 82 एवं 84 की एएनएम के वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही प्रभारी अधिकारियों को प्रतिदिन पोर्टल आधारित समीक्षा के निर्देश भी दिए गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. मनीष शर्मा ने बताया कि सुरक्षित मातृत्व सेवाएं देना शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है। कर्मचारियों की उदासीनता अथवा लापरवाही के कारण हितग्राहियों को होने वाली परेशानी को देखते हुए ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है।