वैदिक मंत्रोचार के साथ पेराई दतौली मिल का पेराई सत्र शुरू
वैदिक मंत्रोचार के साथ पेराई दतौली मिल का पेराई सत्र शुरू
गोण्डा/मनकापुर बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड की इकाई दतौली का गन्ना पेराई सत्र 2025.26 का शुभारम्भ मध्य प्रदेश से आये महामण्डलेश्वर पंडित मधुर गोपाल शास्त्री व अन्य आचार्यों के साथ हवन पूजन व वैदिक मंत्रोच्चार के बीच यजमान अधिशासी अध्यक्ष अजय दूबे के द्वारा किया गया। अधिशासी अध्यक्ष ने बैलगाड़ी से गन्ना लाये किसान सुधीर कुमार सिंह ग्राम कुड़ासन का सम्मान व बैलों की पूजा कर मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ किया।पूजन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) आलोक कुमार, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम अवनीश कुमार त्रिपाठी, जिला गन्ना अधिकारी सुनील सिंह, खण्ड विकास अधिकारी गौरीशा श्रीवास्तव, चौकी इन्चार्ज दतौली सत्य प्रकाश सिंह, गन्ना समिति चेयरमैन भरत सिंह, ग्राम प्रधान सीके पाठक, राजेश कुमार मिश्रा, अवधेश सिंह आदि अतिथियों ने डोंगे में गन्ना डालकर पेराई सत्र के शुभारम्भ में हिस्सा लिया।मिल के अधिशासी अध्यक्ष अजय दूबे ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि मिल द्वारा किसानों के समस्त गन्ना मूल्य का भुगतान कर दिया गया है। चीनी मिल किसानों के हित की रक्षा के लिए सदैव संकल्पित है, साथ ही किसानों से मिल में साफ-सुथरा (जड़, पत्ती, अगोला रहित) गन्ना आपूर्ति करने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर मिल की तरफ से महाप्रबन्धक गन्ना राज कुमार ताया,महाप्रबन्धक उत्पादन विजय प्रताप सिंह, महाप्रबन्धक इन्जीनियरिंग प्रमोद कुमार पाण्डेय, महाप्रबन्धककामर्शियल धर्मेन्द्र सिंह, अपर महाप्रबन्धक आसवनी प्रहलाद कुमार खडका, उप महाप्रबन्धक इन्ट्रूमेन्ट एनके जैन, सहायक महाप्रबन्धक गन्ना एसबी सिंह, सहायक महाप्रबन्धक गन्ना नरेन्द्र कुमार, सहायक महाप्रबन्धक विधि, कार्मिक एवं प्रशासन जी के राउत, एपीओ अमित राव, सचिव अनिरुद्ध यादव, उमेश चन्द द्विवेदी, पूर्व प्रधान राम भजन गुप्ता, हिंदू युवा वाहिनी जिला उपाध्यक्ष आनंद सिंह, समाजसेवी पंडित दीपक कुमार मिश्रा आदि किसान व अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे





Subscribe to my channel