Bhopal

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्टैंडिंग कमेटी की बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की

रिपोर्टर देवेन्द्र कुमार जैन भोपाल मध्य प्रदेश

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कौशलेंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को महारानी लक्ष्मी बाई कॉलेज के सभागार में स्टैंडिंग कमेटी की बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में कलेक्टर श्री सिंह ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एस आई आर) प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी साझा करते हुए जन-जागृति को बेहद आवश्यक बताया। कलेक्टर ने कहा कि “गणना प्रपत्र सही ढंग से भरकर समय पर बीएलओ को प्रदान करना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक और कार्मिक का दायित्व है।” उन्होंने समस्त संबंधितों को जन-सहभागिता बढ़ाने और जागरूकता फैलाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बीएलओ को सुगमता प्रदान करने हेतु मतदाता सूची की फोटो कॉपी उपलब्ध कराई जा रही है जिससे डिजिटलाइजेशन कार्य में तेजी आ सके। कलेक्टर ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी चर्चा कर उनसे अपील की कि वे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में सक्रिय सहयोग दें तथा मतदाता सूची के परिष्करण में सकारात्मक भूमिका निभाएँ, जिससे शत-प्रतिशत प्रमाणिक डेटा सुनिश्चित किया जा सके।कलेक्टर श्री सिंह ने सभी नागरिकों, जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों से सहयोग प्रदान कर विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सफल बनाने की अपील की।

Bhopal Madhya Pradesh News @ Reporter Devendra Kumar Jain

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button