Bhopal

ओलम्पियाड 2025-26 के कलस्टर लेविल की परीक्षा सम्पन्न

 

संवाददाता मुहम्मद ख्वाजा

पलेरा | राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक स्तर के कक्षा 2 से 8 में शासकीय विद्यालयों में अध्ययन करने बाले बच्चों का मातृभाषा हिन्दी, अंग्रेजी, पर्यावरण, गणित एवं विज्ञान विषय के तार्किक ज्ञान को परखने एवं बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार किये जाने के उद्देश्य से ओलम्पियाड 2025-26 परीक्षा का आयोजन किया गया. जन शिक्षा केन्द्र स्तरीय कलस्टर लेविल की प्रथम चरण ओलम्पियाड परीक्षा जनपद शिक्षा केन्द्र पलेरा के सभी जन शिक्षा केन्द्रों पर आयोजित गई. नगर अंतर्गत जन शिक्षा केन्द्र शासकीय माडल स्कूल एवं शा. कन्या उमा विद्यालय परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. ओलम्पियाड बहु विकल्पों पर आधारित परीक्षा है, जिसमें छात्रों को सही उत्तर का चयन कर उत्तर ओएमआर सीट पर अंकित करना होता है, प्राथमिक स्तर पर पहली वार कक्षा 2 के बच्चों नें ओएमआर आधारित परीक्षा में भाग लिया. इसके लिए विगत कई माह से लगायत बच्चों को तैयार किया जा रहा था. परीक्षा व्यवस्थित रूप से संचालित की गई, माडल प्राचार्य कौशल राजपूत, कन्या प्राचार्य, बीआरसी भानू श्रीवास्तव, नीरेन्द्र खरे के निर्देशन में सीएसी केपी अहिरवार, सुनीता गंगेले, कान्ता बाल्मीकि, अमर सिंह सहित सभी बीएसी एवं सीएसी नें पर्यवेक्षकों के सहयोग से परीक्षा सम्पन्न कराई. कलस्टर स्तर पर चयनित विद्यार्थी विकास खण्ड और जिला स्तर पर परीक्षा में सम्मिलित होगे.

Tikamgarh Madhya Pradesh News @ Bureau Chief Muhammad Khwaja

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button