कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हस्तान्तरण का सजीव प्रसारण संपन्न
कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हस्तान्तरण का सजीव प्रसारण संपन्न

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वाविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में आज दिनांक 19 नवंबर 2025 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सजीव प्रसारण का कार्यक्रम कृषकों को दिखाया गया । माननीय नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री भारत सरकार ने कृषकों के खाते में रुपया 18 हजार करोड रुपए की धनराशि हस्तांतरित की तथा कृषकों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सदुपयोग का आवाह्न किया । डा. एस.के. वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने कृषकों से वैज्ञानिक खेती करने का आवाह्न किया । डा. राम लखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने दलहनी तिलहनी फसलों की वैज्ञानिक खेती की जानकारी दी । इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ. मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक, डॉ. हनुमान प्रसाद पांडे मृदा वैज्ञानिक, डा.ज्ञानदीप गुप्ता मत्स्य वैज्ञानिक, डॉ. दिनेश कुमार पांडे फॉर्म मैनेजर सहित निखिल सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, उत्कर्ष विजय सिंह, विक्रम सिंह यादव चालक उपस्थित रहे । रवि प्रताप सिंह एडीओ एजी ने राजकीय कृषि बीज भंडार एवं कृषि रक्षा इकाई में उपलब्ध कृषि निवेशों की जानकारी दी । इस अवसर पर कृषि विभाग के राजेश जायसवाल बीटीएम, कॉमलेंद्र सिंह एटीएम, मनोज कुमार पांडे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की । प्रगतिशील कृषकों राजेश तिवारी, राजेश कुमार वर्मा, अकील अहमद, विनोद कुमार तिवारी आदि ने प्रतिभाग कर माननीय प्रधानमंत्री जी के संबोधन को सुना ।
Subscribe to my channel