बिहार
Trending

जदयू के अल्पसंख्यक संवाद में नीतीश सरकार के कामों की तारीफ, विपक्ष पर हमला

पटना। जदयू प्रदेश कार्यालय में रविवार को अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता इरशाद अली आजाद ने की और संचालन मेजर हैदर इकबाल ने किया। इस मौके पर जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के रहते अल्पसंख्यकों के हित सुरक्षित हैं और उन पर कोई आंच नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष जिस ‘एम वाई’ वोट बैंक को अपनी राजनीतिक बपौती मानता है, उसमें ‘एम’ यानी मुसलमानों के लिए कभी ठोस प्रयास नहीं किए गए।

उमेश कुशवाहा ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने 15 सालों के शासन में मुसलमानों के कल्याण के लिए कोई उल्लेखनीय योजना नहीं शुरू की और केवल उन्हें बरगलाने का काम किया। ललन सर्राफ ने कहा कि नीतीश कुमार वोट नहीं, बल्कि वोटर की चिंता करते हैं। मुफ्त 125 यूनिट बिजली, सामाजिक पेंशन में वृद्धि, एक करोड़ युवाओं को रोजगार और सृजन योजना जैसे कदम समाज के हर तबके को लाभ पहुंचा रहे हैं।

पूर्व सांसद अशफाक करीम ने कहा कि 2005 के बाद अल्पसंख्यकों के लिए नीतीश कुमार ने जो कार्य किए, वैसा आजादी के बाद किसी ने नहीं किया। विधान पार्षद गुलाम गौस ने कहा कि बिहार में शायद ही कोई परिवार होगा जिसे नीतीश सरकार की योजनाओं का लाभ न मिला हो।

खालिद अनवर ने कहा कि महागठबंधन के पास जनता के सामने दिखाने के लिए कोई ठोस उपलब्धि नहीं है और वे केवल डर और भ्रम का माहौल बनाकर वोट बटोरना चाहते हैं, जबकि नीतीश कुमार ने सभी वर्गों के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

@ State Incharge Animesh Anand

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button