हनुमान नगर समेत कई बूथों पर मतदाता पुनरीक्षण कार्य अव्यवस्था की भेंट चढ़ा, दो बीएलओ निलंबित, एक पर एफआईआर

पटना, 7 जुलाई:
हनुमान नगर आवास बोर्ड परिसर स्थित मतदान केंद्र पर मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण कार्य के दौरान अव्यवस्था और प्रशासनिक लापरवाही सामने आई। निर्धारित समयसीमा (सुबह 7 से दोपहर 12 बजे) के बाद भी बीएलओ दोपहर 1 बजे तक खुले आसमान के नीचे कार्य करते देखे गए। वहां चार बूथ (संख्या 93, 94, 95, 96) हैं, लेकिन न तो बैठने की व्यवस्था थी और न ही कमरा खोला गया।
बीएलओ रचना भूषण, अर्पणा कुमारी, सत्येंद्र प्रसाद सिंह और विभा सिन्हा ने बताया कि पुराने रिकॉर्ड से नाम खोजना मुश्किल हो रहा है, जिससे मतदाता भी परेशान हैं। बूथ पर कार्य के बाद डोर-टू-डोर पुनरीक्षण चलाया गया।
जमीनी हकीकत उजागर:
पटेल नगर और एजी कॉलोनी स्थित बूथों पर भी फार्म भरवाने में मतदाता और बीएलओ दोनों परेशान दिखे। एक महिला ने बीएलओ से फार्म भरवाने की गुहार लगाई। वहीं बुजुर्ग और युवा मतदाताओं की सहायता में लगे शिक्षक बीएलओ के रूप में डटे रहे, लेकिन नाम ढूंढने और फॉर्म भरवाने में समय और श्रम दोनों की खपत हो रही थी।
जिलाधिकारी सख्त:
मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने दो बीएलओ को निलंबित कर दिया और एक बीएलओ पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। साथ ही बीएलओ सुपरवाइजर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा की गई है।
बाल मध्य विद्यालय, पुनाईचक के नगर शिक्षक सह बीएलओ हर्ष प्रकाश सुमन पर निर्वाचक पदाधिकारी से दुर्व्यवहार करने और पुनरीक्षण कार्य से इनकार करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, बांकीपुर क्षेत्र के बीएलओ उपेंद्र सिंह को भी लापरवाही के चलते निलंबित कर दिया गया है।
निष्कर्ष:
मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान को सुचारू रूप से संचालित करने में कई जगह प्रशासनिक ढिलाई और व्यवस्था की कमी देखने को मिली। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनाव से जुड़े कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।