
पटना। 186-दानापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर द्वारा विभिन्न मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान दिवस के अंतर्गत निरीक्षण किया गया। इस दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण व नए मतदाताओं के नामांकन की प्रक्रिया की समीक्षा की गई।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना ने सभी 14 निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि विशेष अभियान दिवस का सफल और सुचारु आयोजन सुनिश्चित किया जाए, जिससे कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रह जाए। निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और प्रभावशीलता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी और जन सहभागिता पर जोर दिया जा रहा है।