ब्रेकिंग न्यूज़

मास्टर प्लान-2041 के खिलाफ एकजुट हुए ग्रामीण, निकाय चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी दी

सीकर नवलगढ़ रोड पर स्थित मैरिज गार्डन में रविवार को शहरी मास्टर प्लान - 2041 के विरोध में ग्रामीणों ने सभा की। साथ ही आगामी निकाय चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि मास्टर प्लान के जरिए खेत-खलिहान और बसी-बसाई कॉलोनियों को उजाड़ा जा रहा है, जो कतई नहीं होने दिया जाएगा। इसके खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया। सभा के दौरान हरदयालपुरा, कटराथल, कुड़ली, चारण का बास, पीपली नगर, दादली, धाभाईपुरा, नला का बालाजी, महादेव सिटी, उत्तम नगर, राज नगर, आरती नगर, पवन विहार सहित कई कॉलोनियों और गांवों के लोग एकत्र हुए। ग्रामीणों ने बताया कि पिपराली चौराहा से हरदयालपुरा तक 4 किलोमीटर के दायरे में पहले से तीन बाइपास हैं। अब चौथी 200 फीट चौड़ी सड़क प्रस्तावित की गई है। यही स्थिति नवलगढ़ रोड से कटराथल तक भी है। ग्रामीणों ने मास्टर प्लान का विरोध करते हुए प्रस्ताव पारित किया कि इसका पुनः सर्वे कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस रिंग रोड में यूआईटी द्वारा अनुमोदित दर्जनों कॉलोनियां आ रही हैं। अधिकतर जमीनों पर कॉलोनियां बसी हुई हैं, फिर भी उन्हें सरकारी और अर्द्ध सरकारी क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। बीड़, जोहड़ और बंजर जमीनों को नहीं लिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि छोटे किसानों की दो-चार बीघा जमीनें पूरी की पूरी रिंग रोड में आ रही है। इससे उनके परिवारों के बेघर होने का खतरा है। किसानों ने कहा कि जो अन्नदाता देश और समाज के विकास में योगदान देता है, उसकी कमर तोड़ने का काम ये सरकार मास्टर प्लान के जरिए कर रही है। ये किसी भी हाल में स्वीकार नहीं करेंगे । इधर, शहरी मास्टर प्लान को लेकर ग्रामीणों ने राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी को ज्ञापन सौंपा। राजेंद्र, मनोज मगावा, सुरेंद्र, सुरेश, राजेश आदि ने ज्ञापन सौंपा। सांसद ने किसानों की समस्याओं को जायज बताया और कहा कि वे इसे सरकार तक पहुंचाएंगे। सभा में भगवानसिंह पूर्व सरपंच, रोहिताश डोरवाल, सांवरमल, चंद्रसिंह, किशोर सिंह, महेंद्र, जसवीर, जयप्रकाश सहित कई लोग मौजूद रहे। सभा में तय किया गया कि 13 जुलाई को सीकर के किसान छात्रावास में 50 गांवों के सभी प्रभावित किसान एकजुट होंगे। वहां आगे की रणनीति बनाई जाएगी। ग्रामीणों ने ये भी तय किया कि आने वाले निकाय और पंचायती राज चुनावों का विरोध और बहिष्कार किया जाएगा। सीकर. मास्टर प्लान को लेकर बैठक करते ग्रामीण।

Sikar Rajasthan News @ Bureau Chief Kapil Dev sharma

Indian Crime News

Related Articles

Back to top button